बैकफुट पर आए सिद्धू 3 बजे चंडीगढ़ में CM चन्नी से मिलेंगे

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू गुरुवार को 3 बजे पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से मिलेंगे। सिद्धू ने इस संबंध में ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें बातचीत के लिए बुलाया है। वह दोपहर बाद 3 बजे चंडीगढ़ पंजाब भवन पहुंचेंगे और किसी भी बातचीत के लिए उनका स्वागत है। सिद्धू के इस्तीफे के बाद हाईकमान ने दूरी बना ली थी। जिसके बाद सिद्धू बैकफुट पर आ गए हैं।

कांग्रेस हाईकमान भी सिद्धू को मनाने के मूड में नहीं

उधर, नवजोत सिद्धू का रवैया देख कांग्रेस हाईकमान भी अड़ गया है। सिद्धू को साफ संदेश भेज दिया गया है कि उनकी हर जिद अब पूरी नहीं होगी। इसी वजह से सिद्धू के इस्तीफे के 2 दिन बीतने के बाद भी हाईकमान ने उनसे बात नहीं की। यह देख अब पंजाब में सिद्धू के प्रधान बनने से जोश में दिख रहे विधायक और नेता भी उनका साथ छोड़ने लगे हैं। कैप्टन का तख्तापलट करते वक्त सिद्धू के साथ 40 विधायक थे, अब वे अकेले पड़ गए हैं। उनके समर्थन में सिर्फ रजिया सुल्ताना ने ही मंत्रीपद छोड़ा। उनके करीबी परगट सिंह डटकर सरकार के साथ खड़े हैं।

बुधवार रात मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी चंडीगढ़ से पटियाला जाने की तैयारी में थे। ऐन वक्त पर यह दौरा टल गया। माना जा रहा है कि कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें इनकार कर दिया। चुनाव की घोषणा में सिर्फ 3 महीने बचे हैं। ऐसे में उन्हें सरकार के काम पर फोकस करने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *