सीरम ने कोवीशील्ड के दाम घटाए,अदार पूनावाला को Y कैटेगरी सुरक्षा

0
1112
  • राज्यों को 400 की जगह 300 रुपए में दी जाएगी वैक्सीन
  • सीरम के सीईओ अदार पूनावाला को वाई कैटगरी सुरक्षा

नई दिल्ली : सीरम इंस्टीट्यूट ने राज्य सरकारों को दी जाने वाली वैक्सीन की कीमत 100 रुपये घटा दी है। पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने अपने कोविड-19 टीके ‘कोविशील्ड’ की राज्य सरकारों के लिए कीमत 400 रुपये प्रति खुराक तय की थी। अब इसे 300 रुपये प्रति खुराक कर दिया गया है। इसकी जानकारी खुद एसआईआई के सीईओ अदार पूनावाला ने ट्वीट कर दी ।

 

पूनावाला ने कहा कि इस फैसले राज्यों के हजारों करोड़ रुपए की बचत होगी। इससे वे ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन खरीद सकेंगे और इससे हजारों जिंदगियां बचाई जा सकेंगी। इस बीच, गृह मंत्रालय ने अदार पूनावाला को Y कैटेगरी सुरक्षा देने का फैसला लिया है। अब पूनावाला देश में कहीं भी जाएंगे तो CRPF उन्हें सुरक्षा मुहैया कराएगी।

 

पुणे स्थित एसआईआई में सरकार एवं नियमन कार्य के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने 16 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर पूनावाला को सुरक्षा देने का आग्रह किया था जिसके बाद केंद्र सरकार ने यह फैसला किया है।

कंपनी की कीमत नीति को लेकर व्यापक स्तर पर आलोचना के बाद यह कदम उठाया गया है क्योंकि सीरम इंस्टीट्यूट कोविशील्ड केंद्र सरकार को 150 रुपये प्रति खुराक की दर से बेच रही है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन का निर्माण कर रही है। ‘कोविशील्ड’ निजी अस्पतालों को 600 रुपये प्रति खुराक दिया जाएगा। इस समय देश में कोरोना रोधी दो वैक्सीन कोविशिल्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here