काबुल ब्लास्ट का पाकिस्तान कनेक्शन

नई दिल्ली : काबुल एयरपोर्ट पर फिदायीन हमले की जड़ पाकिस्तान में ही है। 100 से ज्यादा लोगों की जान लेने वाले इन धमाकों की जिम्मेदारी ISIS खुरासान यानी ISIS-K ने ली है। इस आतंकी संगठन का चीफ है मावलावी अब्दुल्ला उर्फ असलम फारूकी। फारूकी पाकिस्तानी नागरिक है और खुरासान का चीफ बनने का सफर उसने वहीं से शुरू किया। लश्कर और तहरीक जैसे प्रतिबंधित संगठनों से भी जुड़ा। ये बात उसने तब कबूल की थी, जब अफगानी एजेंसियों ने उसे अरेस्ट किया। यानी काबुल एयरपोर्ट ब्लास्ट की जड़ पाकिस्तान में ही है।

ISIS-K ने हमले के बाद फिदायीन की तस्वीर जारी की

हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट यानी काबुल एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम दो फिदायीन हमले हुए। इसके बाद ISIS-K ने अपने एक फिदायीन हमलावर का नाम और फोटो जारी किया। इसका नाम अब्दुल रहमान अल लागोरी था। तालिबान ने कहा कि इसी लड़ाके ने एयरपोर्ट में सुरक्षा बलों को चकमा दिया और भीतर दाखिल हुआ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *