वायुसेना की नई यूनिट ‘दिशा’ संभालेगी मॉडर्न हथियार

वायुसेना की नई यूनिट 'दिशा' संभालेगी मॉडर्न हथियार - IAF चीफ

नई दिल्ली: वायुसेना दिवस के मौके पर चंडीगढ़ में विशेष एयर शो आयोजित किया गया है। इस दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए हैं। इस मौके पर एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने वायुसेना को लेकर कई अहम घोषणाएं कीं। इनमें सबसे अहम अत्याधुनिक हथियारों के रखरखाव के लिए एक नई यूनिट ‘दिशा’ का गठन है। इसके गठन से 3400 करोड़ रुपये की बचत होगी। भारतीय वायुसेना के 90 साल पूरे होने के मौके पर वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने जवानों की नई कॉम्बैट यूनिफॉर्म जारी की। जंग के मैदान के लिए यह वर्दी कैमूफ्लाज रंगों में तैयार की गई है।

वायुसेना प्रमुख चौधरी ने कहा कि हमें एकीकरण, युद्ध क्षमता के साझा इस्तेमाल की जरूरत है। तीनों सेनाओं के एकीकरण की प्रक्रिया चल रही है। परंपरागत हथियारों की जगह आधुनिक, आसान व तेजी से इस्तेमाल की जा सकने वाली प्रौद्योगिकी अपनाने की जरूत है, क्योंकि पिछले एक साल में जंग के तरीके बदल गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *