नई दिल्ली: मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने बुधवार को नए लाइफटाइम मेंबर्स का ऐलान किया है। मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने विश्व कप विजेता कप्तान एमएस धोनी, युवराज सिंह, सुरश रैना, झूलन गोस्वामी के अलावा मिताली राज को यह सम्मान दिया है।
बता दें कि एमसीसी ने 19 नए मानद आजीवन सदस्यों की घोषणा की है, जिसमें दो नॉन-प्लेइंग कंट्रीब्यूटर भी हैं। इस वर्ष की लिस्ट में 12 टेस्ट प्लेइंग नेशन में से आठ देशों- भारत , इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाड़ी हैं। भारत के अलावा इंग्लैंड के पांच खिलाड़ियों को लाइफटाइम मेंबरशिप दी गई है। लिस्ट में पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड का एक-एक खिलाड़ी है।