दुनिया की कई बड़ी वेबसाइट और ऐप घंटे भर के लिए ठप रहे Amazon और Paytm भी

नई दिल्ली : आज लगभग 45 मिनट तक दुनिया की कई बड़ी वेबसाइट और ऐप्स डाउन रहे। इनमें ऐमेजॉन, पेटीएम से लेकर अमेरिकी बैंक्स और डेल्टा एयरलाइन्स की वेबसाइट शामिल रहीं। इसकी वजह Akamai के डीएनएस में आई समस्या है। कंपनी ने स्टेटमेंट जारी करके ये बताया है कि अब इसे ठीक कर लिया है। वेबसाइट्स और ऐप्स अब नॉर्मल काम कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस साल ये दूसरा मौका है जब दुनिया भर की कई वेबसाइट्स एक साथ डाउन रही हैं।

दुनिया भर की वेबसाइट्स एक साथ डाउन हो गई। इस साल ये दूसरा मौका है जब ऐसा हो रहा है। इस बार DNS इश्यू बताया जा रहा है। दरअसल ये समस्या Akamai की तरफ से जिससे वेबसाइट्स प्रभावित हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *