नई दिल्ली: मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के साथ ही कांग्रेस वर्किंग कमेटी सदस्यों, कांग्रेस के सभी महासचिवों, सभी प्रभारियों ने इस्तीफे दे दिए हैं। खड़गे की अध्यक्षता में आज 47 सदस्यीय स्टीयरिंग कमेटी का गठन किया गया है।
खड़गे ने 47 सदस्यीय स्टेरिंग कमेटी में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राजस्थान के प्रभारी अजय माकन समेत 47 मेंबर शामिल है। 47 सदस्यों में राजस्थान के भी चार नेताओं को जगह मिली है। इनमें असम के प्रभारी भंवर जितेंद्र, गुजरात के प्रभारी रघु शर्मा, पंजाब के प्रभारी हरीश चौधरी और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य रघुवीर मीणा शामिल है।
ऐसे में स्टीयरिंग कमेटी में शामिल होने के साथ ही जब तक इन राज्यों को नए प्रभारी नहीं मिलते हैं या फिर इन्हें कोई दूसरे पद नहीं दिए जाते हैं। यह अपने-अपने राज्यों में कांग्रेस संगठन को स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य के तौर पर संभाल सकेंगे।