नई दिल्ली: महाराष्ट्र में चल रही सियासी घमासान के बीच एकनाथ शिंदे के साथ गए शिवसेना के 15 बागी विधायकों को केंद्र सरकार ने Y प्लस सुरक्षा दी है। इन विधायकों के घरों पर भी CRPF तैनात कर दी गई है। विधायकों के घरों और दफ्तरों पर शिवसैनिकों के हमलों के बाद यह फैसला लिया गया है। इधर, अयोग्यता का नोटिस पा चुके 16 बागी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया है। बागी विधायक कोर्ट में शिवसेना विधायक दल के नए नेता के फैसले को भी चुनौती देंगे।
वही दूसरी ओर शिवसेना के युवा कार्यकारिणी की बैठक शाम को होगी। बैठक में उद्धव ठाकरे के बेटे और महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे भी शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि राज्य में जारी सियासी गतिरोध पर वे पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे भी मैदान में उतर चुकी हैं। रश्मि ठाकरे गुवाहाटी में मौजूद बागी विधायकों की पत्नियों से संपर्क कर रहीं हैं। इस दौरान वे उन्हें अपने पतियों से बात करने के लिए मनाने की कोशिश करने को कह रही हैं।