केजरीवाल का ऐलान : दिल्ली वालों को मुफ्त लगेगी कोरोना वैक्सीन

0
889
Delhi Unlock

– 1.34 करोड़ डोज का ऑर्डर दिया

नई दिल्ली। कोरोना और ऑक्सीजन कमी की दोहरी मार झेल रही दिल्ली के लिए राहत भरी खबर है। एक मई से 18 साल से ऊपर से लोगों के लिए शुरू हो रहे टीकारण अभियान से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है। केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली सरकार ने 18 साल से ऊपर के लोगों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन लगवाने का फैसला किया है।
केजरीवाल ने कहा, ”दिल्ली सरकार ने 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को फ्री वैक्सीन लगवाने का फैसला किया है। हमने 1.34 करोड़ वैक्सीन खरीद के ऑर्डर को मंजूरी दी है। हम कोशिश करेंगे कि यह जल्द से जल्द खरीदी जाए और लोगों को लगायी जाए।”

70 टन गैस लेकर आज पहुंचेगी ऑक्सीजन एक्सप्रेस
राजधानी दिल्ली में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही दिल्ली के अस्पतालों के सामने ऑक्सीजन को लेकर बड़ा संकट खड़ा हो गया है। राजधानी दिल्ली को इस संकट से आज रात कुछ राहत मिल सकती है। दरअसल कुल 70 टन ऑक्सीजन के चार टैंकर को लेकर पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस रविवार रात को रायगढ़ के जिंदल इस्पात संयंत्र से रवाना होगी और सोमवार रात को दिल्ली पहुंचेगी. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रेलवे ने अंगुल, कलिंगनगर, राउरकेला और रायगढ़ से दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ऑक्सीजन पहुंचाने की योजना बना ली है। शर्मा ने कहा कि दिल्ली सरकार को सलाह दी गई है कि वह ऑक्सीजन प्राप्त करने के लिए रोड टैंकर तैयार रखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here