भारत Vs स्कॉटलैंड : टारगेट का पीछा करते हुए भारत की सबसे बड़ी जीत

cricket e1636130884871

नई दिल्ली : टीम इंडिया ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए स्कॉटलैंड को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले खेलते हुए SCO की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 17.4 ओवरों के खेल में 85 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी 3-3 विकेट लेने में सफल रहे। 86 रनों के टारगेट को भारत ने 6.3 ओवर में 2 विकेट नुकसान के हासिल कर लिया।

इस जीत के साथ ही टीम इंडिया के रन रेट में भी बड़े स्तर पर बदलाव हुआ है। भारतीय टीम अब +1.62 के मजबूत रन रेट के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। भारतीय टीम की इस विशाल जीत के साथ ही उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी बनी हुई हैं। हालांकि अभी भी उसके लिए नॉकआउट स्टेज की राह आसान नहीं है।

रोहित-राहुल ने दिलाई जोरदार शुरुआत

टारगेट का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भारत को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने 30 गेंदों पर 70 रन जोड़े। रोहित शर्मा ने 16 गेंदों पर 30 रन बनाए, जबकि राहुल के बल्ले से मात्र 19 गेंदों पर 50 रनों की पारी देखने को मिली। रोहित का विकेट ब्रैडली व्हील और राहुल का मार्क वॉट के खाते में आया।

match 1 e1636131056870

ताश के पत्तों की तरह गिरे SCO के विकेट

टॉस हारकर पहले खेलते हुए स्कॉटलैंड की शुरुआत खराब रही और तीसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने काइल कोएत्जर (1) को क्लीन बोल्ड कर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। SCO को दूसरा झटका शमी ने जॉर्ज मुनसे (24) को आउट कर पहुंचाया। 7वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने तीसरी गेंद पर रिची बेरिंगटन (0) और छठी गेंद पर मैथ्यू क्रॉस (2) को आउट कर स्कॉटलैंड की कमर तोड़कर रख दी। जडेजा यही नहीं रूके और माइकल लिस्क (21) को आउट कर भारत को 5वीं कामयाबी दिलाई। क्रिस ग्रीव्स (1) का विकेट आर अश्विन के खाते में आया।

17वें ओवर की पहली गेंद पर शमी ने कैलम मैक्लॉयड (16) को क्लीन बोल्ड किया। अगली ही गेंद पर शुफयान शरीफ (0) पर रन आउट हुए। तीसरी गेंद पर शमी ने एलेस्डेयर इवांस को शून्य पर क्लीन बोल्ड किया। इस तरह से टीम इंडिया ने लगातार तीन गेंदों पर 3 विकेट लेकर विकेटों की हैट्रिक पूरी की। SCO 17.4 ओवर में सिर्फ 85 पर ऑलआउट हो गई।

अब क्या कहता है समीकरण

टीम इंडिया को अपना रन रेट अफगानिस्तान से बेहतर करने के लिए ये मुकाबला 7.1 ओवर के अंदर जीतना था और भारत 6.3 ओवर में ये मैच जीतने में सफल रहा। अब टीम इंडिया को अपने आखिरी मैच में नामीबिया के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी। अगर ऐसा होता है तो भारत के 6 अंक होंगे। इस स्थिति में सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को दूसरी टीमों के बीच होने वाले मैच खासकर न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान मैच के नतीजे पर निर्भर रहना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *