वाराणसी : ज्ञानवापी केस की सर्वे रिपोर्ट के फोटो-वीडियो लीक मामले में मंगलवार को हिंदू पक्ष जिला जज की कोर्ट पहुंचा। सील बंद चारों लिफाफे वापस करके फोटो-वीडियो लीक होने की जांच की मांग की। हालांकि, कोर्ट ने लिफाफा वापस नहीं लिया और जांच कराने के लिए कहा है। अगली सुनवाई की डेट 4 जुलाई दी है।
मां शृंगार गौरी प्रकरण की वादी पक्ष की चार महिलाओं ने बताया कि कोर्ट ने उनसे कहा है कि आप लोग ज्ञानवापी सर्वे से संबंधित फोटो-वीडियो के अपने-अपने लिफाफे सुरक्षित रखें। वादी महिलाओं ने कहा कि ठीक है, कोई बात नहीं है। बाबा का सच सबके सामने आ गया है ना…! हम लोग बाबा आदि विश्वेश्वर और मां शृंगार गौरी के भक्त हैं।
हम नियम-कानून की पेचीदगी को बहुत नहीं समझते हैं। हमें तो बस इतना ही चाहिए कि हम अपनी मां शृंगार गौरी और अपने स्वयंभू आदि विश्वेश्वर की नियमित पूजा-अर्चना कर सकें। इससे ज्यादा हमें कुछ भी नहीं चाहिए। जो जगह बाबा और मां की है, वह उन्हें मिलनी ही चाहिए। देखते हैं कि 4 जुलाई को अदालत क्या आदेश देती है।