कॉमनवेल्थ गेम्स : गेम्स रिकॉर्ड के साथ मीराबाई चानू ने दिलाया भारत को पहला गोल्ड

मीराबाई चानू

बर्मिंघम : कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने 49 KG वेट कैटेगरी में अपना पहला गोल्ड मेडल जीत देश के लिए यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने कुल 202 KG वेट उठाते हुए गेम्स रिकॉर्ड के साथ पहला स्थान हासिल किया। चानू ने स्नैच में अपने पहले प्रयास में 84 KG वेट उठाया। दूसरे प्रयास में उन्होंने 88 KG का वेट उठाकर अपने पर्सनल बेस्ट की बराबरी की। तीसरे प्रयास में उन्होंने 90KG उठाने का प्रयास किया लेकिन इसमें सफल नहीं हो पाईं। मीराबाई ने क्लीन एंड जर्क के अपने पहले प्रयास में 109 KG वेट उठाया और गोल्ड मेडल पक्का कर लिया। उन्होंने दूसरे प्रयास में 113 KG वेट उठाया। तीसरे प्रयास में उन्होंने 114 KG वेट उठाने की कोशिश की लेकिन, इसमें वे सफल नहीं हो पाईं।

इस तरह स्नैच और क्लीन एंड जर्क मिलाकर उन्होंने 202 KG उठाया। मीरिसस की मैरी रनाइवोसोवा ने 172 KG वेट के साथ सिल्वर और कनाडा की हाना कामिंस्की ने 171 KG वेट उठाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *