अपने पुरुषार्थ के दम पर राजस्थानी हर जगह सफल – सीपी जोशी

अपने पुरुषार्थ के दम पर राजस्थानी हर जगह सफल - सीपी जोशी

गुवाहाटी। राजस्थानी जहां भी जाता है वह अपने पुरुषार्थ, बुद्धि और योग्यता के दम पर अपना वर्चस्व कायम करने में सफल रहता है। वह अपनी जन्मभूमि के साथ-साथ कर्मभूमि के लिए भी उतना ही काम करता है जितना की अपनी जन्मभूमि के लिए। ये बातें रविवार को अपने नागरिक अभिनंदन समारोह में राजस्थान भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कही। इस नागरिक अभिनंद समारोह का आयोजन विप्र फाउंडेशन, असम तथा मारवाड़ी समाज, गुवाहाटी ने किया था।

नागरिक अभिनंदन समारोह में मिले स्नेह और प्रेम से अभिभूत जोशी ने कहा कि इस स्नेह और आशीर्वाद को वे जीवनभर नहीं भूल सकते। यह आपलोगों का मेरा ऊपर कर्ज रहेगा। मैं कोशिश करूंगा कि कैसे इस कर्ज को अपने जीवन में उतार पाऊं। उन्होंने कहा ‘आप लोगों का प्रेम और स्नेह देखकर मुझे पूर्ण विश्‍वास हो गया है कि इस बार राजस्थान में कमल खिलने जा रहा है। मैं आप सभी के चेहरों पर एक खास जोश देख रहा हूं। उन्होंने कहा कि जब भी देश पर या राजस्थान पर कोई संकट आता है सबसे पहले प्रवासी राजस्थानियों का सहयोग और आशीर्वाद मिलता है।

अपने पुरुषार्थ के दम पर राजस्थानी हर जगह सफल - सीपी जोशी

जोशी ने कहा कि पहले किस तरह असम के हालात थे, लेकिन अब जयश्रीराम का नारा लगाने पर जोश आता है, लेकिन दुर्भाग्य है कि राजस्थान में जयश्रीराम का नारा लगाने पर केस दर्ज हो जाता है। रामनवमी ,नववर्ष पर जुलूस निकले तो उस पर प्रतिबंध लग जाता है। लोकतंत्र में विकास और अपनी प्रतिबद्धतताएं अलग-अलग हो सकती हैं। किसी राजनीतिक पार्टी का अपना मत अलग हो सकता है। लेकिन यह पहली बार देखा है कि हर धर्म, मजहब और भाईचारे वाले प्रदेश में माहौल बिगाड़ कर रख दिया है।

समारोह को संबोधित करते हुए विप्र फाउंडेशन के संस्थापक संयोजक सुशील ओझा ने कहा कि इस बार राजस्थान प्रदेश भाजपा की कमान सीपी जोशी के कंधो पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जिस युवा के कंधों पर प्रदेश अध्यक्ष जैसा सबसे महत्वपूर्ण दायित्व चुनाव के मात्र छह महीने पहले डाला है, वह काफी महत्वपूर्ण है। जोशी पर राजस्थान में हर जाति व समुदाय का विश्‍वास है। दूसरा इनकी इमानदारी है। राजनीति के गिरावट के इस दौर में हमे फख्र और गुमान है कि सीपी जोशी पर आज तक अंगुली नहीं उठी है। ओझा ने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि उनका सहयोग करें।

अभिनंदन समारोह को विप्र फाउंडेशन के सरंक्षक तथा उद्योगपति रतन शर्मा ने भी संबोधित किया। समारोह में दिनेश पारीक ने स्वागत भाषण दिया जबकि समारोह का संचालन चंद्रप्रकाश शर्मा ने किया। इससे पहले करीब दो दर्जन से अधिक सामाजिक संगठनों ने फूलाम गामोछा तथा जापी से जोशी का अभिनंदन किया। इससे पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने आज सुबह असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से शिष्टाचार मुलाकात की।

जोशी ने मां कामाख्या के दर्शन किए तथा शाम को असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा से भी मुलाकात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *