कोरोना पर प्रहार का एक और शस्त्र

Another weapon to strike the corona

नई दिल्ली। रूस ने कोविड-19 के खिलाफ सिंगल डोज वाले स्पुतनिक लाइट वर्जन के इस्तेमाल की इजाजत दे दी है। यह वैक्सीन सभी तरह के नए कोरोना स्ट्रेन में असरदार है।रशियन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी। इस कदम से उन देशों को मदद मिलेगी जहां पर कोरोना संक्रमण के काफी अधिक मामले आ रहे हैं।

 

स्पुतनिक लाइट वैक्सीन की डोज जिन लोगों को दी गई उनमें 91.7 फीसदी लोगों को वैक्सीन लगने के 28 दिन बाद वायरस न्यूट्रिलाइज एंटी-बॉडिज बन गई थी। जबकि, 96.9 फीसदी लोगों में एंटीजन स्पैसिफिक IgG एंटी-बॉडिज डेवलप हो चुका था।

 

स्पुतनिक के इस लाइट वर्जन कोरोना वैक्सीन को मॉस्को के गमलेया इंस्टीट्यूट ने तैयार किया है। आरडीआईएफ ने बताया कि यह 79.4 फीसदी प्रभावी है और एक डोज की कीम 10 डॉलर से कम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *