- अब घर बैठे करा सकेंगे कोरोना टेस्ट और ले सकेंगे डॉक्टर्स की सलाह
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद पिछले साल से ही कोरोना वायरस महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के दौरान से लेकर अबतक मजदूरों, कामगारों और जरूरत मंदों की मदद करते हुए आ रहे हैं। प्रवासी मजदूरों और कामगारों के लिए वह एक मसीहा तक बन चुके हैं। वह अपने गांव और शहर लौटे लोगों के लिए रोजगार भी व्यवस्था करवा रहे हैं।
इतना ही नहीं, सोनू सूद ने पिछले कुछ दिनों से दूर-दराज के गांवों और शहरों में अपने खर्चे पर वैक्सीनेशन भी करवा रहे हैं। सोनू सूद अब मजदूरों, गरीबों और प्रवासी कामगारों के लिए किसी भी सरकार से ज्यादा मददगार साबित हो रहे हैं। वह खुद भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और रिकवर होने के बाद आगे आकर लोगों की मदद कर रहे हैं।
You, take REST.
Let me handle the TEST.Launching FREE COVID HELP with @HealWell24 @Krsnaa_D@SoodFoundation pic.twitter.com/TXDEp5jRAc
— sonu sood (@SonuSood) April 27, 2021
फ्री कोविड हेल्प
सोनू सूद ने अब एक नई पहल शुरू की है। इस पहल के तहत वह लोगों को निशुल्क डॉक्टर्स की सलाह उपलब्ध करवाएंगे और घर बैठे ही लोगों का कोरोना टेस्ट भी करवाएंगे। इसके लिए उन्होंने ‘फ्री कोविड हेल्प’ नाम की पहल को लॉन्च किया है। ये पहल उनके चैरिटी फाउंडेशन ‘सूद चैरिटी फाउंडेशन’ के साथ मिलकर ‘हीलवेल 24’ और ‘कृष्णा डायग्नोस्टिक’ कर रहे हैं।
डॉक्टर्स से निशुल्क परामर्श
सोनू सूद ने एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया है, जिस पर कोई डॉक्टर्स ने निशुल्क कंसल्ट कर सकता है। इसके साथ ही उन्होंने एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है। इसके जरिए भी लोग डॉक्टर्स संपर्क कर सकते हैं। इसके पोस्टर को ट्विटर पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,”आप, आराम करें। मुझे टेस्ट हैंडल करने दें।”