नई दिल्ली : केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना में बड़ा बदलाव किया गया है। योजना के तहत हेल्थ बेनिफिट पैकेज के रेट में 20% से लेकर 400% तक की बढ़ोतरी की गई है। देश भर में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को लागू करने वाली अपेक्स बॉडी नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ने यह जानकारी दी है। इसका सीधा फायदा कैंसर, डेंगू, ब्लैक फंगस समेत कई दूसरी बीमारियों के मरीजों को होगा।
साथ ही सरकार की नई योजना ‘SMILE’ के जरिए आयुष्मान भारत के तहत अब ट्रांसजेंडर्स को भी मेडिकल कवर मिलेगा और सेक्स चेंज जैसे ऑपरेशन के लिए भी इस बीमे का इस्तेमाल किया जा सकेगा। ट्रांसजेंडर्स को सरकार की तरफ से ये बड़ा तोहफा है।
1 नवंबर से लागू होंगे ये बदलाव
नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA) ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के तहत हेल्थ बेनिफिट पैकेज (HBP) में बदलाव किया है। इस बदलाव के तहत सर्जरी और मेडिकल प्रोसिजर की दरों में 20% से लेकर 400% तक की बढ़ोतरी की गई है।
NHA ने कहा है कि नए पैकेज के तहत करीब 400 मेडिकल प्रोसिजर्स की दरों में बदलाव किया गया है और ब्लैक फंगस से जुड़ा एक नया मेडिकल मैनेजमेंट पैकेज भी जोड़ा गया है। नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की ओर से करीब 200 पैकेज की कीमतों में परिवर्तन करने का प्रस्ताव केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री को भेजा गया था। मंगलवार शाम को इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई। अब ये बदलाव 1 नवंबर से लागू होंगे।
किन कैटेगरी की रेट में बदलाव
- रेडिएशन ऑन्कोलॉजी प्रोसिजर में। रेडिएशन ऑन्कोलॉजी में हाई एनर्जी रेडिएशन के जरिए कैंसर का इलाज किया जाता है।
- मेडिकल मैनेजमेंट प्रोसिजर जैसे डेंगू और तेज बुखार के रेट में।
- ब्लैक फंगस के सर्जिकल पैकेज में। यानी ब्लैक फंगस को मिटाने के लिए होने वाली सर्जरी में।
- आर्थ्रोडेसिस (हड्डियों के फ्रैक्चर और आर्थराइटिस का इलाज), कॉलेसिस्टेक्टमी (पित्ताशय को सर्जरी कर निकालना), अपेंडिसिस्टेक्टमी (अपेंडिक्स की सर्जरी) जैसे दूसरी बीमारियों के इलाज में।
- इसके साथ ही वेंटिलेटर वाले ICU के रेट में 100%, बिना वेंटीलेटर वाले ICU के रेट में 136%, उच्च निर्भरता इकाई (HDU) की दर में 22% और रूटीन रूम के रेट में 17% की बढ़ोतरी की गई है।
ट्रांसजेंडर्स के लिए होगी SMILE योजना की शुरुआत
सामाजिक न्याय मंत्रालय सपोर्ट फॉर मार्जिनलाइज्ड इंडिविजुअल्स फॉर लाइवलीहुड एंड एंटरप्राइज यानी SMILE योजना की शुरुआत करने वाला है। इसके तहत ट्रांसजेंडर्स की सेक्स चेंज सर्जरी और अन्य मेडिकल सहायता को भी योजना में कवर किया गया जाएगा।
SMILE योजना को दो अलग-अलग योजनाओं में बांटा गया है। इनमें ट्रांसजेंडर और भीख मांगने वालों के लिए पुनर्वास योजनाएं शामिल हैं। ये योजनाएं 12 अक्टूबर से शुरू की जाएंगीं।