नई दिल्ली: इराक में रविवार सुबह-सुबह बड़ा आत्मघाती हमले की खबर सामने आई है। इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी के घर पर रविवार तड़के ड्रोन से हमला हुआ। इस हमले में इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी को निशाना बनाया गया था, जिसमें पांच लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। हालांकि, हमले में अल-कदीमी बाल-बाल बच गए। स्थानीय मीडिया ने इराकी सेना के हवाले से लिखा कि आज सुबह बगदाद स्थित पीएम आवास को निशाना बनाकर विस्फोटकों से लदे एक ड्रोन से हमला हुआ। यह PM कदीमी की हत्या का प्रयास था। इस अटैक में PM कदीमी की सुरक्षा में तैनात कई लोग घायल हो गए।

घर पर ड्रोन से हुआ हमला
इराकी सेना ने बताया कि प्रधानमंत्री अल-कदीमी के बगदाद स्थित आवास पर हमला हुआ है। यह हमला ड्रोन से किया गया, जो कई खतरनाक विस्फोटकों से लदा हुआ था। हालांकि, यह ड्रोन हमला किसकी ओर से किया गया था, इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है। हमले की खबर सामने आते ही प्रधानमंत्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई है साथ ही खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं। घटना के बाद अल-कदीमी ने भी ट्वीट कर जानकारी दी कि वे ठीक हैं।
Injuries reported after drone attack on Iraqi PM Mustafa al-Kadhimi’s residence in Baghdad: Al Arabiya
— ANI (@ANI) November 7, 2021