Online Class का वक्त घटाने पर मुहर, PM से 6 साल की माहिरा की अपील का असर

Seal on reducing online class time, effect of 6-year-old Mahira's appeal to PM

नई दिल्ली : होमवर्क से परेशान कश्मीरी बच्ची ने सीधे पीएम मोदी से गुहार लगाई है। उसका कहना है कि छोटे-छोटे बच्चों से इतना होमवर्क क्यों कराया जाता है। जम्मू कश्मीर की इस बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो इतना शेयर हुआ कि जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा तक पहुंच गया। उन्होंने वीडियो के वायरल होने के बाद स्कूली बच्चों पर दबाव कम करने के लिए जम्मू-कश्मीर में एक नीतिगत बदलाव की शुरुआत की है

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘स्कूल शिक्षा विभाग ने पहली से आठवीं तक के बच्चों के लिए रोजाना होने वाली ऑनलाइन क्लासेज को डेढ़ घंटे करने का तय किया है। यह दो सीजन में होगा। वहीं नौंवी से बारहवीं क्लास के लिए तीन घंटे से ज्यादा का सेशन नहीं होगा।

 

इससे पहले मनोज सिन्हा ने ट्वीट किया, “बहुत ही प्यारी शिकायत। स्कूली बच्चों पर होमवर्क का बोझ कम करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग को 48 घंटे के भीतर नीति बनाने का निर्देश दिया है। बचपन की मासूमियत भगवान का उपहार है और उनके दिन जीवंत, आनंद और आनंद से भरे होने चाहिए”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *