बीजापुर नक्सली हमले पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गृह मंत्री अमित शाह की उच्च स्तरीय बैठक

नई दिल्ली : गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ नक्सली हमले के मद्देनजर उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की है. बैठक में गृह सचिव अजय भल्ला, आईबी के डायरेक्टर अरविंद कुमार और वरिष्ठ सीआरपीएफ अधिकारी भी मौजूद थे. बीजापुर एनकाउंटर मामले पर ये बैठक गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर हुई, बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के 22 जवानों के शहीद होने के मद्देनजर रविवार को असम में चुनाव प्रचार के लिए अपना दौरा बीच में ही रोककर दिल्ली लौटे हैं |

गृहमंत्री असम के एक दिवसीय दौरे पर थे और उन्हें बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के उम्मीदवारों के लिए सरभोग, भवानीपुर और जलुकबाड़ी निर्वाचन क्षेत्रों में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करना था. असम में तीसरे और अंतिम चरण का मतदान छह अप्रैल को है. राज्य में पहले दो चरण का मतदान 27 मार्च और एक अप्रैल को हो चुका है. एक अधिकारी ने कहा कि शाह ने सरभोग में सभा को संबोधित किया, लेकिन बाकी दो स्थानों पर अपनी सभाओं को रद्द कर दिया और दिल्ली लौटे.

छत्तीसगढ़ में बीजापुर और सुकमा जिलों की सीमा के साथ लगते जंगल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शनिवार को पांच सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए थे. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के बाद लापता हुए 18 जवानों में से 17 के पार्थिव शरीर रविवार को मिले, जिससे इस मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों की संख्या बढ़कर 22 हो गई

गृह मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात की और मुठभेड़ के बाद उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *