जून में रिलीज होगी विद्या बालन की ‘शेरनी’

विद्या बालन

नई द‍िल्ली : अमेजन प्राइम वीडियो ने विद्या बालन स्टारर मूवी ‘शेरनी’ के रिलीज की अनाउंसमेंट कर दी है। फिल्म का अगले महीने जून में ग्लोबल प्रीमियर किया जाएगा। फिल्ममेकर अमित मासुरकर द्वारा निर्देशित एवं एबंडेंटिया एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस मूवी में विद्या बालन ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म की स्टारकास्ट में उनके साथ शरद सक्सेना, मुकुल चड्ढा, विजय राज, इला अरुण, कृष्णा बिष्ट, ब्रजेंद्र काला और नीरज काबी जैसे वर्सेटाइल आर्टिस्ट जगमगा रहे हैं।

इस रोमांचक स्टोरीलाइन में विद्या बालन एक मजबूत इरादों वाली महिला अफसर का मुख्य किरदार निभा रही हैं, जो प्रतिकूल व शत्रुतापूर्ण माहौल में भी बड़ी निष्ठा के साथ अपना कर्तव्य निभाने की कोशिश करती है।

एडवेंचर का अनोखा अहसास

अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया के निदेशक एवं मुखिया विजय सुब्रमणियम कहते हैं, “पिछले कुछ वर्षों में एबंडेंटिया एंटरटेनमेंट और टी-सीरीज अपनी ताजा और दिलचस्प कंटेंट वाली कहानियां कहने वालों का एक पॉवरहाउस साबित हुआ है। हम उनके साथ अपनी सहभागिता ज्यादा मजबूत करने को लेकर रोमांचित हैं। ‘शकुंतला देवी’ की कामयाबी के बाद हम भारत समेत दुनिया भर में मौजूद अपने ग्राहकों के लिए विद्या बालन स्टारर एक और फिल्म ‘शेरनी’ प्रस्तुत करते हुए बेहद उत्साहित हैं। यह फिल्म न सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन करेगी बल्कि उन्हें घर बैठे एडवेंचर का अनोखा अहसास दिलाएगी।”

http://https://www.instagram.com/p/CO9sZ_UHICw/

ख़ास और अहम् है शेरनी

एबंडेंटिया एंटरटेनमेंट के प्रोड्यूसर एवं सीईओ विक्रम मल्होत्रा ने कहा, “2020 में ‘शकुंतला देवी’ के लिए अमेजन प्राइम वीडियो के साथ एक सफल और बेहद प्यार भरी सहभागिता के बाद एक बार फिर से भागीदारी करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। हमने अब तक जिन कहानियों पर काम किया है, उनमें से ‘शेरनी’ की कहानी सबसे खास और अहम है। विद्या बालन के प्रशंसक उनको एक फॉरेस्ट अफसर के अनोखे अवतार में देख सकेंगे। मैं ‘शेरनी’ की ‘फर्स्ट डे फर्स्ट स्ट्रीम’ के लिए बेताब हूं!”

प्राइम वीड‍ियो के कैटलॉग में शामिल शेरनी

शेरनी प्राइम वीडियो के कैटलॉग में मौजूद हजारों टीवी शोज और फिल्मों में शामिल हो जाएगी। इनमें- दुर्गामती, छलांग, गुलाबो सिताबो, शकुंतला देवी, पोनमंगल वंदल, लॉ, फ्रेंच बिरयानी, सूफियम सुजातायुम, वी, सीयू सून, निशब्दम, हलाल लव स्टोरी, भीमसेन नला महाराजा, सूराराई पोत्रु, मिडिल क्लास मेलोडीज, माने नं. 13, पेंगुइन, पुथम पुदु कालै और अनपॉज्ड जैसी अनेक भारतीय फिल्में शामिल हैं।

इन फ‍िल्मों को कैटलॉग में मिली है जगह

इसके साथ-साथ इसमें भारत में निर्मित अमेजन ओरिजिनल सीरीज, जैसे कि बंद‍िश बैंडिट्स, ब्रीद: इंटू द शैडोज, पाताल लोक, फोर मोर शॉट्स प्लीज, मिर्जापुर 1, 2, द फैमिली मैन, इनसाइड एज, मेड इन हेवन तथा सन ऑफ द स्वाइल: जयपुर पिंक पैंथर्स मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *