धौलपुर के प्राइवेट स्कूल में कट्‌टा लेकर पहुंचा पूर्व छात्र,प्रिंसिपल पर की फायरिंग

1638628096 e1638630951174

धौलपुर: धौलपुर के प्राइवेट स्कूल में शनिवार सुबह एक पूर्व छात्र ने प्रिंसिपल पर गोली चला दी। जान बचाने के लिए प्रिंसिपल टेबल के नीचे छुप गया। छात्र ने जान से मारने की नीयत से 3 फायर किए। आवाज सुनकर बाकी के टीचर पहुंचे, मगर वह भाग गया। सदर पुलिस ने नाबालिग को पकड़ लिया है। छात्र सालभर पहले तक इसी स्कूल का स्टूडेंट था। आए दिन उपद्रव किया करता था। इसकी वजह से उसकी टीसी काट दी गई। एक दिन वह तलवार लेकर स्कूल पहुंचा था। तब परिवार को बुलाकर समझाया गया था, फिर छोड़ दिया गया था। प्रिंसिपल ने छात्र के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज करवाया है।

कई शिक्षकों ने की थी शिकायत

सदर स्थित केशव विद्या मंदिर स्कूल के प्रिंसिपल भगवान त्यागी ने बताया कि छात्र एक साल पहले उनके स्कूल में दसवीं में पढ़ता था। पढ़ाई के दौरान उपद्रव करने पर कई टीचर्स ने उसकी शिकायत की। इसके बाद टीसी काट स्कूल से निकाल दिया गया। चार दिन बाद ही वह स्कूल में तलवार लेकर पहुंच गया। प्रिंसिपल ने बताया कि एक साल बाद छात्र शनिवार सुबह स्कूल पहुंचा। स्कूल में पढ़ने वाले अपने ममेरे भाई को लेकर चला गया। 15 मिनट बाद ही वापस लौटा और सीधे कमरे में घुस गया। जान से मारने की नीयत से कमर से कट्‌टा निकालकर फायर किए। टेबल के नीचे घुसकर अपनी जान बचाई। छात्र के बड़े भाई पर भी नेकपुर गांव में फायरिंग का मामला दर्ज है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *