नागौर। रालोपा संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने नागौर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह रामदेवरा से लौटते समय श्रद्धालुओं की भीषण सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते कहा,ये सड़क हादसा हृदय को विचलित करने वाला था।
सांसद बेनीवाल ने हादसे की जानकारी स्थानीय कार्यकर्ताओ से मिलते ही तत्काल नागौर व बीकानेर जिले के अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए।
नागौर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रीबालाजी के पास हुए भीषण सड़क हादसे में कई लोगो के दिवगंत हो जाने व घायल हो जाने के दुःखद समाचार प्राप्त हुए ! ईश्वर दिवगंत जनो की आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान प्रदान करें व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें !
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) August 31, 2021
उन्होंने संभावित हादसों वाले स्थानों को चिन्हित करने की जरूरत बताते हुए कहा कि जिला प्रशासन को रेडियम बोर्ड व अन्य संकेतकों के माध्यम से एक्सीडेंट जॉन को चिन्हित करने की जरूरत है। बेनीवाल ने बढ़ते सड़क हादसों पर भी गहरी चिंता व्यक्त की है।