‘Radhe’ में सलमान खान ने दिशा पाटनी को नहीं किया KISS

Salman Khan did not do Disha Patni in 'Radhe' KISS impact voice news

नई दिल्ली : पिछले कुछ समय से बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान(Salman Khan) अपनी फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ (Radhe: Your Most Wanted Bhai) को लेकर चर्चा में हैं। अब यह फिल्म 13 मई को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का ट्रेलर और दो गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं जिन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला है।

इस फिल्म का ट्रेलर जिसने भी देखा सबसे पहले उसका ध्यान सलमान और दिशा पाटनी के किसिंग सीन पर गया होगा। यह तो सभी जानते हैं कि सलमान कभी ऑनस्क्रीन किस नहीं करते। ऐसे में इस सीन को देखकर लोग हैरान रह गए और तरह-तरह की बातें करने लग गए। लेकिन अब सलमान खान ने इस पर स्पष्ट तौर पर अपनी बात रखी है और सच का खुलासा किया है।

'Radhe' KISS impact voice news
सलमान खान अपनी फिल्मों में नो किसिंग पॉलिसी के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में जब वो ‘राधे’ में दिशा को किस करते दिखे तो सभी हैरत में पड़ गए। हालांकि बाद में एक इंटरव्यू के दौरान दबंग खान ने यह साफ कर दिया कि उन्होंने अपनी यह पॉलिसी अभी भी ब्रेक नहीं की है। वहीं सलमान से जब किसिंग सीन की सच्चाई के बारे में पूछा तो उन्होंने मजेदार जवाब दिया।

Radhe: Your Most Wanted Bhai impact voice news

सलमान ने कहा कि ‘मैंने दिशा को किस किया ही नहीं है।’ यह जवाब सुनकर एक बार फिर सब हैरान रह जाते हैं। इसके तुरंत बाद सलमान बोलते हैं कि ‘जब यह सीन शूट किया जा रहा था तो उस दौरान दिशा के मुंह पर टेप लगा हुआ था। मैंने एक टेप को किस किया था।’ वहीं अगले सवाल में जब सलमान से उनकी आने वाली फिल्मों में किसिंग सीन फिल्माने के बारे में पूछा तो उन्होंने फिर एक बार मजेदार जवाब दिया।

Radhe: impact voice news

Read More: नेहा कक्कड़ ने न्यू सॉन्ग Khad Tainu Main Dassa का पोस्टर किया शेयर

सलमान कहते हैं कि ‘नहीं नहीं.. शायद आप मुझे अगली बार मेरे और हीरोइन के बीच में एक मोटा पर्दा देखें।’ वहीं सलमान अपनी एक फिल्म का हवाला देते हुए कहते हैं कि ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म में भी मैंने शीशे पर लगे लिपस्टिक के निशान पर किस किया था। मेरी नो किसिंग पॉलिसी हमेशा बरकरार रही है और आगे भी इसी तरह रहेगी।

Radhe: Your Most Wanted  impact voice news

बता दें कि सलमान की यह बहु-प्रतीक्षित फिल्म ईद के खास मौके पर 13 मई को रिलीज होने जा रही है। फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है। इसे सलमान खान फिल्म्स ने जी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है। सलमान खान, दिशा पाटनी के अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

Read More: ‘झूम झूम’ सॉन्ग पर सलमान- दिशा के साथ झूमने को हो जाएं तैयार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *