नई दिल्ली: ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार (Sushil Kumar) को पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। अब उसे दिल्ली पुलिस को सौंपने की तैयारी की जा रही है, मीडिया रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है।
कोर्ट ने खारिज की थी अग्रिम जमानत
सुशील छत्रसाल स्टेडियम में एक पूर्व अंतरराष्ट्रीय पहलवान की हत्या में शामिल होने के आरोपों का सामना कर रहे हैं और पिछले कुछ दिनों से फरार चल रहे थे। दिल्ली की एक अदालत ने हाल में उन्हें अग्रिम जमानत देने से भी इनकार कर दिया था।