
Alabama के बच्चे सीखेंगे योग,लेकिन ‘नमस्ते’ पर रोक
वाशिंगटन: अमेरिका के अलबामा राज्य (Alabama) की गवर्नर के. इवे ने राज्य के स्कूलों में योग (Yoga) कराने की परमीशन देने वाले विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए हैं, लेकिन योग करते समय ‘नमस्ते’ करने वाले आसन की परमीशन नहीं होगी। इसके साथ ही यहां के स्कूलों में योग का प्रशिक्षण बच्चों को देने की अनुमति…