पायलट के दौरे में उमड़ी भीड़ व स्वागत ने विरोधियों की नींद उड़ाकर रख दी
जयपुर। पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की जोधपुर से बाड़मेर व वापसी में सड़क मार्ग से जयपुर तक की यात्रा ने कांग्रेस की अन्दरूनी राजनीति में फिर गर्माहट पैदा कर डाली। सचिन पायलट का रास्ते में जिस तरह जगह-जगह स्वागत हुआ उसने उन धारणाओं को निर्मूल साबित कर दिया जो पायंलट को केवल गुर्जर बेल्ट दौसा…