बेंगलुरु: आईपीएल के 32वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स को 7 रन से हरा दिया है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। रकब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान की टीम 182 रन ही बना सकी और मैच हार गई।
यह बेंगलुरु की राजस्थान पर ओवरऑल 14वीं जीत है। दोनों के बीच अब तक 29 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 12 राजस्थान ने जीते हैं।मौजूदा सीजन की बात करें तो यह बेंगलुरु की 7 मैचों में चौथी जीत है।
बेंगलुरु की पारी में ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस ने शतकीय साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 135 पार पहुंचाया। शेष कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।राजस्थान की ओर से ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला।
वही दूसरी पारी में राजस्थान ने एक रन पर बटलर का विकेट गंवाने के बाद ओपनर यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पड्डीकल ने राजस्थान को पहले झटके से उबारा। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 66 बॉल पर 98 रन की साझेदारी की।190 रन के जवाब में राजस्थान की शुरुआत धीमी रही।