जयपुर: SMS स्टेडियम में खेले जाने भारत-न्यूजीलैंड के टी-20 इंटरनेशनल मैच को लेकर जयपुर पुलिस ने सिक्योरिटी से लेकर ट्रैफिक तक की तैयारियां पूरी कर ली हैं। मैच को देखते हुए शहर में 6 जगह से रूट डायवर्ट किया जाएगा। डीसीपी ट्रैफिक श्वेता धनखड़ ने बताया कि मैच 17 नवंबर को शाम 7:30 बजे शुरू होगा। क्रिकेट मैच के दौरान 11.30 से पहले भारी वाहनों का प्रवेश नहीं होगा।
जयपुर एसएमएस स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड मैच के लिए 1500 पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। एटीएस और क्यूआरटी टीम को भी मैच की सुरक्षा के लिए लगाया गया है। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के अलावा जयपुर ग्रामीण, सीकर, अलवर, दौसा से भी पुलिस जाब्ता मंगवाया गया है। सिक्योरिटी के लिए 5 आईपीएस, 15 आरपीएस, 20 इंस्पेक्टर शामिल रहेंगे। इसके अलावा स्टेडियम के चारों ओर पुलिस सुरक्षा का मजबूत घेरा रहेगा।
इन 6 मार्ग पर रूट रहेगा डायवर्ट
- टोंक रोड पर चलने वाले ट्रैफिक को दर्शकों के अलावा गांधीनगर मोड़ से गांधी सर्किल की तरफ और आरबीआई कट से गणेश मंदिर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
- जेडीए चौराहा से रामबाग चौराहा की तरफ आने वाले ट्रैफिक को दर्शकों के अलावा सामान्य ट्रैफिक गांधी सर्किल और त्रिमूर्ति सर्किल की तरफ डायवर्ट होगा।
- यूनिवर्सिटी गेट की तरफ से मोड़ की तरफ जाने वाले सामान्य ट्रैफिक को जनता स्टोर से डायवर्ट कर समान्तर मार्ग से निकाला जाएगा।
- स्टैच्यू सर्किल की तरफ से पोलो सर्किल की तरफ आने वाले ट्रैफिक को दर्शकों के अलावा स्टैच्यू सर्किल से डायवर्ट कर समान्तर मार्ग से निकाला जाएगा।
- पंकज सिंघवी मार्ग से विधानसभा तिराहा की तरफ आने वाले ट्रैफिक को जरूरत पड़ने पर दर्शकों के अलावा डायवर्ट करेंगे।
- क्रिकेट मैच के दौरान रोडवेज बस और मिनी बस के नारायण सिंह तिराहे से डायवर्ट कर पृथ्वीराज टी पॉइंट, पृथ्वीराज रोड, स्टैच्यू सर्किल, पार्क प्राइम, चौमूं हाउस सर्किल से आवागमन रहेगा।
यहां रहेगी पार्किंग की व्यवस्था
- वीआईपी वाहनों की पार्किंग स्टेडियम के अंदर ही साउथ ब्लॉक में होगी।
- पूर्वी द्वार से आने वाले दर्शकों के वाहनों की पार्किंग एसएमएस इन्वेस्टमेंट ग्राउंड, रामबाग के पास पार्किंग की जाएगी।
- उत्तरी द्वार से प्रवेश करने वाले दर्शकों के वाहनों की पार्किंग एमएसएस इन्वेस्टमेंट ग्राउंड, अंबेडकर सर्किल के पास होगी।
- पश्चिमी द्वार से प्रवेश करने वाले दर्शकों के वाहनों की पार्किंग अमरूदों के बाग में होगी। क्रिकेट मैच समाप्त होने पर ग्राउंड में पार्क वाहनों को कोटपूतली रोड की तरफ से निकलना होगा।
- दक्षिणी द्वार से प्रवेश करने वाले वाहनों की पार्किंग दक्षिण द्वार के अंदर बाएं तरफ खेल ग्राउंड में आरसीए के पदाधिकारी और दक्षिण द्वार के अंदर दाएं तरफ खेल ग्राउंड में पार्किंग होगी।
- क्रिकेट मैच के दौरान गांधीनगर मोड़ से नारायण सिंह तिराहा तक, टोंक रोड, रामबाग सर्किल से 22 गोदाम सर्किल तक, भवानी सिंह रोड, स्टैच्यू सर्किल से विधानसभा तिराहा तक, जनपथ, फ्रूट मंडी कट, टोंक रोड तक पार्किंग नहीं होगी।