टोंक। पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपने टोंक निर्वाचन क्षेत्र के डारडाहिंद गाँव में थोड़ी फुर्सत की सांस ली और अपनों के बीच बैठ मालपुआ, आलू टमाटर की सब्जी, हरी मिर्च के टपोरे, ज्वार, मक्के की रोटी और खीर के साथ रात्रि भोजन का रसास्वादन किया। पायलट स्वादिष्ट भोजन के लिए साथियों का आभार करना भी नहीं भूले। ग्राम पंचायत डारडाहिंद में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। पायलट को ग्रामीण क्षेत्र के इस दौरे में ग्रामीणों ने खूब इस्तकबाल किया।
ग्रामीण क्षेत्र के इस दौरे में वे ग्रामीणों से कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण के बारे में बताना नहीं भूले। उन्होंने कहा, टीकाकरण को और अधिक मजबूत करने के लिए हमें गांवों व वार्डों में वॉलिंटियर्स बनाने चाहिए, जो जाकर लोगों को टीका लगवाएं। टीकाकरण करवाना हम सभी के लिए आवश्यक है, क्योंकि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए टीकाकरण ही सबसे सुरक्षित तरीका है।
आज के दौरे में ग्राम पंचायत बरवास में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शरीक हुए। उन्होंने कहा, जनता का सहयोग, विश्वास व अपनत्व ही सबसे बड़ी पूँजी है।