मौसम अलर्ट: कल से फिर आ रही है तेज शीतलहर

kohra

जयपुर: प्रदेश की राजधानी जयपुर समेत कई शहरों में कड़ाके की ठंड कम नहीं हो रही है। मौसम करवट ले रहा है। बुधवार को कोहरे के बीच गलनभर सर्दी रही। जयपुर के ग्रामीण इलाकों में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी 100 मीटर से भी घट गई।

मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में 28 जनवरी तक शीतलहर का असर रहेगा। शेखावाटी बेल्ट समेत उत्तरी राजस्थान के जिलों में कल के लिए तेज शीतलहर चलने की चेतावनी जारी करते हुए इन एरिया के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जयपुर मौसम केन्द्र से मिली रिपोर्ट देखें तो आज जयपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा, जैसलमेर, बीकानेर समेत तमाम जिलों में बीती रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज किया गया। वहीं चित्तौड़गढ़, बारां, हनुमानगढ़, नागौर, जालौर समेत अन्य शहरों में तो तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज हुआ। जयपुर के मौसम की बात करें तो आज यहां ग्रामीण इलाकों में सुबह घना कोहरा देखने को मिला। विजीबिलीटी भी कम रहने से सुबह-सुबह गाड़ियों की आवाजाही भी प्रभावित रही। हालांकि जैसे-जैसे सूरज निकलता गया कोहरा छटने लगा और मौसम साफ होने से ठंड से राहत मिली।

कोल्ड वेव का अलर्ट

जयपुर मौसम केन्द्र ने 26 और 27 जनवरी के लिए सीकर, चूरू, झुंझुनूं जिलों में तेज स्पीड के साथ सर्द हवाएं चलने की आशंका जताई है। इसके लिए विभाग ने इन जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, बीकानेर, नागौर, गंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिलों में शीत लहर का येलो अलर्ट जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *