पाली। विप्र फाउण्डेशन पाली द्वारा व्रिप समाज बन्धुओं को रीट परीक्षार्थीयों के भोजन, आवास एवं नाश्ते की व्यवस्था श्रीमाली ब्राह्मण समाज विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय बाईसी बगेची में निःशुल्क की गई। जिलाध्यक्ष प्रमोद दवे ने बताया कि सितम्बर माह में होने जा रही सभी परीक्षाओं में विप्र बन्धुओं के लिए कार्याकारिणी बैठक निर्णयनुसार रीट परीक्षा में परीक्षार्थीयों के आवास, भोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था श्रीमाली ब्राह्मण समाज विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में बाईसी बगेची श्रीमाली समाज भवन में कि गई।
परशुराम पूजन के साथ किया शिविर का शुभारम्भ
जिला महामंत्री दिलीप दवे ने बताया कि दिनांक 25 सितम्बर 2021 को विप्र समाज के 150 परीक्षार्थीयां पाली पहुंचें। जिस पर विप्र फाउण्डेशन के मुख्य संरक्षक एडवोकेट पी.एम. जोशी, जिलाध्यक्ष प्रमोद दवे द्वारा बनारस के आचार्य कृष्णकांत मिश्र के सानिध्य में वेदमंत्रों के साथ भगवान परशुराम की तस्वीर पर माल्यार्पण कर सभी परीक्षार्थीयों के स्वस्तिवाचन के साथ कुकुंम तिलक कर आशीर्वाद दिया। सभी परीक्षार्थीयों को मोटीवेशन हेतु समाज के शिक्षा क्षेत्र से जुड़े गजेन्द दवे, प्राचार्य एवं न्यायिक क्षेत्र से जुडे परिणय जोशी आर.जे.एस. को आमंत्रित कर परीक्षार्थीयों को परीक्षा के दिशा निर्देश समझाये गये। पूरे पाली शहर में सभी विप्र समाज के भवनों में 500 से अधिक परीक्षार्थी पहुँचे।
पहले समझना फिर हल करना ही सफलता का सूचक
प्राचार्य गजेन्द्र दवे ने अपने उद्बोधन में कहा कि आपको अपनी तैयारी जारी रखनी चाहिए, परीक्षा में आने वाले सभी प्रश्न सरल होते है बस उन्हें समझना ही आपकी योग्यता दर्शाता है, प्रश्न देखकर घबरायें नहीं, बुद्धि का प्रयोग कर उसका हल करे। न्यायिक परिणय जोशी ने कहा कि हम बचपन से आज तक सभी परीक्षा सफल हुए है तो अब हमें रीट परीक्षा में भी सफलता मिलेगी। यह नहीं समझे की यह हमारी अन्तिम परीक्षा है।
इनका रहा सहयोग
जिला कोषाध्यक्ष शिवप्रसाद दायमा ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने में जिलाध्यक्ष प्रमोद दवे, जिला महामंत्री दिलीप दवे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप दवे, चन्द्रभानु राजपुरोहित, दिनेश मोहन शर्मा, सुरेश ओझा, राजेन्द्र शर्मा, हीरालाल व्यास, नंदकिशोर पाण्डे एवं महिला जिलाध्यक्ष पूजा शरद ओझा, दिव्या दवे, सुनीता शर्मा जुटे हुए थे।