जालंधर : पंजाब पॉलिटिक्स के कद्दावर और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अलग अंदाज में नजर आए। उन्होंने शनिवार को अपने NDA बैचमेट्स को फैमिली डिनर दिया। इसमें उनके 47 साथी शामिल हुए। पार्टी में कैप्टन गीत भी गुनगुनाते दिखे। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस डिनर पार्टी में 23वें व 24वें NDA बैचमेट्स कपल को बुलाया था। यह पार्टी कैप्टन ने मोहाली स्थित मोहिंदर बाग फार्महाउस में रखी थी।
कैप्टन की डिनर पार्टी में देश के प्रमुख मिलिट्री एक्सपर्ट और इंडियन डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी के पहले चीफ रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल कमल डावर भी शामिल हुए। उन्होंने कैप्टन को ‘सिक्योरिंग इंडियाज राइज: ए विजन फॉर द फ्यूचर’ किताब भी गिफ्ट की। इस पार्टी को पूरी तरह से सेना के माहौल में ढालने के लिए कैप्टन ने खास इंतजाम किया। उन्होंने सभी के लिए एक ही तरह की जैकेट का प्रबंध किया, जिस पर उनके साथियों के नाम और बैच लिखे हुए थे। इस पार्टी का ड्रेसकोड भी यही था।
सेना और राष्ट्रीय सुरक्षा पर हमेशा आक्रामक रहे कैप्टन
कैप्टन अमरिंदर सिंह भारतीय सेना और राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर हमेशा आक्रामक रहे। जब भी इन पर बात आई तो वे हमेशा केंद्र सरकार के साथ खड़े रहे। इसके लिए कैप्टन ने पार्टी लाइन तोड़ने से भी गुरेज नहीं किया। कई बार उनके बयान राहुल गांधी के उलट जाते रहे। सेना से रिटायर्ड कैप्टन ने कभी इसकी परवाह नहीं की। हर बार राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर उन्होंने भारत सरकार के रवैये का समर्थन किया।