विप्र फाउंडेशन पूरे देश में शानदार कार्य कर रहा है – पूजा कपिल मिश्रा

विप्र फाउंडेशन

धौलपुर : विप्र फाउंडेशन द्वारा अपनी जन्मस्थली धौलपुर में आयोजित जोरदार स्वागत सत्कार समारोह से अभिभूत हुई भाजपा महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूजा कपिल। उन्होंने आज विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ के कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शहर से अपनी पुरानी यादों का आत्मीय जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यही वह माटी है जिसने एक ऐसी बेटी को जन्म दिया जो आज समाज व राष्ट्र सेवा के पथ पर अनवरत कर्मरत है।

उन्होंने कहा कि आपको वचन देती हूँ कि आपको अपनी बेटी पर सदा गर्व रहेगा। मैं धौलपुर की बेटी के रूप में यह सम्मान पाकर अभिभूत हूं। विप्र फाउंडेशन से अपने बरसों पुराने जुड़ाव को याद करते हुए पूजा कपिल ने संस्था के राष्ट्रव्यापी कार्यों खासकर शिक्षा सेवा की खूब प्रशंसा की। जिलाध्यक्ष विप्र संजीव ने कहा कि अपनी बहन का स्वागत सम्मान दुलार कर धौलपुर आज हर्षित है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम के संयोजक विप्र फाउंडेशन शैक्षिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संजय शर्मा व विप्र फाउण्डेशन के अशोक पचौरी ने 21 किलो की फूल माला भेंट कर उन्हें विप्र रत्न सम्मान का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।

विप्र फाउंडेशन युवा के जिलाध्यक्ष विप्र संजीव ने सामाजिक हित में फाउंडेशन द्वारा वर्ष भर किये गये कार्यक्रमों के बारे कट आउट के माध्यम से बताया और विप्र फाउंडेशन की रीति और नीतियों से परिचय कराया। कार्यक्रम का संचालन रवि व्यास जी ने किया और सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर सुभाष भारद्वाज, एसएन संस्था अध्यक्ष दुष्यन्त शर्मा, भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रांत मंत्री नवीन शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *