भरतपुर। विप्र फाउंडेशन भरतपुर ने आगामी 14 मई को भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव कार्यक्रम को लेकर वर्चुअल बैठक की। इस बैठक में विप्र फाउंडेशन जोन-1 डी के प्रदेशाध्यक्ष युवा इन्दुशेखर शर्मा, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गंगाराम पाराशर, प्रदेश महामंत्री दयाचन्द पचौरी, जिला समन्वयक विनोद बिहारी भारद्वाज, प्रदेश महामंत्री युवा अमृत भारद्वाज, प्रदेश सचिव युवा देवाशीष भारद्वाज, जिला उपाध्यक्ष युवा राज कौशिक आदि ने अपने विचार रखे।
बैठक में तय हुआ की कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 14 मई को भगवान परशुरामजी जन्मोत्सव पर सभी पदाधिकारी कार्यकारणी सदस्य प्रातः 9:00 बजे घरों पर भगवान परशुराम का विधिवत रूप से पूजन करेंगे। इसके साथ शाम 7:00 बजे सभी अपने घरों पर परिवारजनों के साथ सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा व 21 बार नाशे रोग हरे सब पीरा जपंत निरन्तर हनुमत बलबीरा का जाप करेंगे। इसके अतिरिकत सभी अपने घरों के आगे 5 दीपक जला कर परशुराम जन्मोत्सव मनाएंगे। विप्र फाउंडेशन भरतपुर 14 मई को सभी से परशुरामजी का जीवन चरित्र पढ़ने का आग्रह भी करता है। उनके जीवन चरित्र से हम समाजिक समरसता व अपने समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को भली भांति जान सकते है।

 
                         
                         
                         
                         
                         
                         
				
			 
				
			 
				
			 
				
			