करौली तनाव को लेकर सीएम ने केंद्र और बीजेपी की नीतियों को ठहराया जिम्मेदार, कहा – एनडीए सरकार आने के बाद देश में जाति-धर्म के नाम पर तनाव

गहलोत

जयपुर/बाड़मेर : सीएम अशोक गहलोत ने देश प्रदेश में जाति-धर्म के नाम पर हो रहे तनाव के लिए केंद्र और बीजेपी की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही बीजेपी और योगी आदित्यानाथ सरकार को निशाने पर लिया है। सीएम गहलोत ने करौली की घटना के पीछे भी धार्मिक आधार पर गोलबंदी को जिम्मेदार बताया है। सीएम गहलोत ने यूपी में योगी सरकार और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपकी गवर्नेंस की अप्रोच पर ध्यान जाता नहीं है। केवल पर्सेप्शन पैदा करके राजनीति करते हैं।

उन्होंने कहा कि जैसे अभी यूपी चुनाव पर किया गया। वहां पर बुलडोजर ही चुनाव चिन्ह ही बना लिया गया। फेक एनकाउंटर हुए। उसे ही इस रूप में बता दिया गया जैसे वहां के मुख्यमंत्री ने बहुत बड़ा एक्शन लिया हो। फेक एनकाउंटर करना बहुत आसान है, लेकिन कानून का राज होगा तभी देश चलेगा। फेक एनकाउंटर में तो निर्दोष लोग भी मर सकते हैं। कानून कहता है कि कितना भी बड़ा क्रिमिनल है उसे फांसी दिलवाइए। उसका एक पूरा प्रोसेस है। यह कानून का राज है, कानून का राज स्थपित रहेगा तभी देश चलेगा। वरना दुश्मनी पैदा होगी। मन में कई भाव पैदा होते हैंं। व्यवस्था बिगड़ जाती है। दरअसल, गहलोत बाड़मेर में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

धर्म के नाम पर जगह-जगह ध्रुवीकरण

गहलोत ने कहा कि एनडीए सरकार आने के बाद देश में तनाव का माहौल बन गया है। प्रधानमंत्री को अपील करनी चाहिए कि जाति और धर्म के नाम पर जगह जगह ध्रुवीकरण हो रहा है। वह उचित नहीं है। इसी कारण देश में जगह जगह तनाव हो रहा है। करौली की घटना आपके सामने है। आज ब्यावर में छोटी सी बात को लेकर झगड़ा हो गया। एक व्यक्ति की हत्या हो गई। अब इस तरह के विवाद को भी जाति धर्म के नाम पर रंग दे देते हैं। झगड़ने वालों में धर्म अलग-अलग हैं। उसे इश्यू बनाते हैंं। मेरा मानना है कि जिस प्रदेश में शांति भाईचारा, सद्भाव रहता है, वहीं विकास का माहौल बनता है। आज महंगाई, बेरोजगारी बड़ी चुनौतियां हैं, युवाओं में छटपटाहट है।

राजस्थान में कानून का राज, करौली में दंगा भड़काने के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

सीएम गहलोत ने कहा कि करौली में जिस तरह की घटना हुई है, मैंने आज सुबह ही डीजी से बात की है। मैंने डीजी से कहा है कि जिन्होंने भी यह हरकत की है। दंगे भड़काने की कोशिश की है। इसके पीछे कौन – कौन ताकतें थीं उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। चाहे कोई कौम और धर्म के लोग हों, उन्हें यह मैसेज होना चाहिए कि राजस्थान में कानून का राज है। वह कायम रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *