Covid Update : आंकड़ों का खेल या बड़े शहरों में कम हुए मामले

Covid Update
  • ग्रामीण अंचल के जिलों में बढ़ोतरी
  • प्रदेश में आज 16,487 संक्रमित
  • 160 मौते, अकेले जयपुर में 61 मरे
  • रिकवर की संख्या भी आज कम रही

जयपुर। कोरोना की चल रही दूसरी लहर से राजस्थान में चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। कोरोना (Covid Update) के ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक फैलाव के कारण हालात बेकाबू होते जा रहे है। आंकड़ों का खेल है या वास्तविकता। जयपुर में 3 दिनों में ही संक्रमित केसों की संख्या दो हजार से अधिक कम हो गई। जयपुर में 2918 मामले ही संक्रमण के पिछले 24 घंटों में मिले, लेकिन प्रदेश में हुई 160 मौतों में से जयपुर में सबसे ज्यादा 61 मौते दर्ज की गई। इस बीच प्रदेश में संक्रमित रोगियों की संख्या 16,487 रही। इसी प्रकार रिकवर की संख्या भी घटकर 13,499 रह गई।

लॉकडाउन से उम्मीद

प्रदेश के अन्य जिलों की बात करें तो जोधपुर में 1915, उदयपुर में 1014, कोटा में 945, अलवर में 906, भरतपुर में 877, चितौड़ में 605, बीकानेर में 508, चूरू में 503, भीलवाड़ा में 501, सीकर में 433 कोरोना संक्रमित (Covid Update) मिले। भरतपुर में पहली बार संक्रमितों की इतनी बड़ी संख्या आई है। चूरू व बीकानेर में भी मामले बढ़े है। आज से शुरू हुए 15 दिन के सम्पूर्ण लॉकडाउन से उम्मीद की जा रही है कि संक्रमण पर काफी हद तक काबू पाया जा सकेगा। सरकार ने इसके लिए पुलिस प्रशासन को कड़ी सख्ती के निर्देश दिए है। बिना काम घर के बाहर टहलने वालो की धरपकड़ को कहा गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *