नागौर : राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने नागौर स्थित आवास पर नियमित जनसुनवाई की। सांसद बेनीवाल के समक्ष जन सुनवाई में नागौर सहित कई जिलों के लोग आए। सांसद बेनीवाल ने सभी से व्यक्तिगत मुलाकात करके समस्याओ को सुना व विभिन्न समस्याओ के निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश दिये।
सांसद हनुमान बेनीवाल के समक्ष विभिन्न गाँवो में स्वास्थ्य केंद्रों की क्रमोन्नति, सड़क निर्माण, रास्तों के सुदृढ़ीकरण सहित कई मामले आये। वही नागौर के जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी ने सोमवार को सांसद से उनके आवास पर मुलाकात की साथ ही क्षेत्र के विकास से जुड़े कई कार्यों पर चर्चा की। जिला प्रमुख के साथ उनके निर्वाचन क्षेत्र के कई लोग भी मौजूद रहे। सांसद हनुमान बेनीवाल ने नागौर जिले के मकराना क्षेत्र के ग्राम लाङोली ग्राम में निवासी व बीएसएफ में कार्यरत जवान दिनेश सिंह के ड्यूटी के दौरान आकस्मिक निधन हो जाने पर गहरी संवेदना व्यक्त की।