बाड़मेर : REET पेपर लीक प्रकरण में विवाद अब भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। REET लेवल-2 की परीक्षा रद्द हो चुकी है, लेकिन अब एक तस्वीर से बवाल मच गया है। फोटो धुलंडी के दिन विधायक पदमाराम मेघवाल के आवास पर होली की बधाई देने पहुंचे लोगों की है। इनमें REET पेपर लीक का आरोप भजनलाल भी शामिल हुआ। होली से 2 दिन पहले ही REET पेपर लीक में गिरफ्तार बाड़मेर का ठेकेदार भजनलाल जमानत पर रिहा हो गया था। विधायक पदमाराम मेघवाल के साथ बैठे भजनलाल की फोटो अब सामने आने के बाद सोशल प्लेटफार्म पर ट्रोल हो रही है। विधायक के घर होली को लेकर स्नेह मिलन का कार्यक्रम रखा था।
दरअसल, बाड़मेर जिले के चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल के घर पर होली के स्नेह मिलन कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि व ग्रामीण शामिल हुए। इसमें भजनलाल भी पहुंचा। सोशल प्लेटफार्म पर यूजर्स विधायक पदमाराम व ठेकेदार भजनलाल के साथ फोटो पोस्ट कर अलग-अलग कमेंट लिख रहे है। यूजर असलम ने लिखा कि बोलने के लिए कुछ शब्द नहीं है… पेपर चोरों की होली धूमधाम से विधायकों के साथ मनाई जा रही है और बेरोजगार अच्छे अंक लाकर वापिस एग्जाम देगा।
आयुषी नेगी ने लिखा हैश REET मामले में बेरोजगार का साथ देने की बजाय नेता लोग आरोपियों के साथ मिलन कर रहे हैं। ये दर्शाता है कि इस मामले को लेकर एसओजी के साथ-साथ सरकार भी कितनी गंभीर है। लगता है इस मामले को भी धीरे-धीरे दबाया जा रहा है।
उपेंद्र यादव ने लिखा कि रीट पेपर चोरी आरोपी की खुलेआम पार्टी। चौहटन कांग्रेस विधायक पदमाराम मेघवाल के होली मिलन समारोह में रीट पेपर लीक मामले में 3 दिन पहले जमानत पर रिहा होकर आया आरोपी भजनलाल विश्नोई भी समारोह में पहुंचा बताया जा रहा है। यह सरकारी की बड़ी नाकामयाबी है।


