REET Exam : 24 से 28 सितम्बर तक आमजन के लिए बंद रहेगी ऑनलाइन बस बुकिंग सेवा

REET

जयपुर : राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) का आयोजन 26 सितम्बर को होगा। REET परीक्षा को लेकर परिवहन व्यवस्था के मध्यनजर कार्यकारी निदेशक यातायात ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। राज्य के कार्यकारी निदेशक यातायात लोकेश कुमार सहल ने इस संबंध में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के जोनल मैनेजर व मुख्य प्रबंधक समस्त आगार को विशेष निर्देश जारी किए हैं।

रोडवेज के नागौर आगार की चीफ मैनेजर उषा चौधरी ने बताया कि कार्यकारी निदेशक यातायात के निर्देशानुसार रीट परीक्षा में आने वाले अभ्यर्थियों की बड़ी संख्या को ध्यान में रखते हुए दिनांक 24 सितम्बर से 28 सितम्बर तक रोडवेज की साधारण व द्रुतगामी व सेमी डीलक्स बसों की ऑनलाइन बुकिंग व्यवस्था आमजन के लिए बंद रहेगी। यही नहीं उक्त अवधि में जिन आमजन ने उक्त साधारण, द्रुतगामी तथा स्टारलाइन (सेमीडिलक्स) बसों में ऑनलाइन रिजर्वेशन करवा लिया है, उन्हें रीट अभ्यर्थियों की अत्यधिक संख्या को देखते हुए निरस्त किया जा रहा है। उक्त अवधि में हुए रिजर्वेशन को निरस्त किए जाने की एवज में संबंधित आमयात्रियों को उनकी राशि लौटाए जाने की व्यवस्था रोडवेज की आईटी शाखा द्वारा सुनिश्चित की जा रही है।

स्टारलाइन बसों का भी द्रुतगामी बसों के रूप में उपयोग

राज्य सरकार के निर्देशानुसार रीट परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थियों को उनके मूल निवास वाले स्थान से परीक्षा केन्द्र वाले शहर तक रोडवेज में निशुल्क परिवहन सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। यह निशुल्क सुविधा केवल साधारण व द्रुतगामी बसों में ही लागू रहेगी। आवश्यकता अनुसार ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थियों का परिवहन हो सके, इसके लिए 24 सितम्बर से 28 सितम्बर तक निगम की स्टारलाइन बसों को भी दु्रतगामी बसों के रूप में उपयोग में लिया जा सकेगा। वहीं दूसरी ओर कार्यकारी निदेशक यातायात के निर्देशानुसार रोडवेज की डीलक्स, एसी, स्लीपर एवं सुपर लग्जरी बसों में आमजन के लिए रिजर्वेशन व्यवस्था जारी रहेगी। उक्त बसों में रीट के अभ्यर्थियों को निशुल्क यात्रा देय नहीं है।

30 सितम्बर तक मिलेगी निशुल्क यात्रा की सुविधा

REET परीक्षा के सभी अभ्यर्थियों को कार्यकारी निदेशक यातायात की ओर से जारी निर्देशों में अवगत कराया गया है कि परीक्षा के समय भीड-भाड़ से बचने के लिए उनके द्वारा रवानगी यात्रा परीक्षा तिथि से पांच दिन पहले से तथा वापसी यात्रा परीक्षा तिथि से पांच दिन बाद तक की जा सकती है। आगार प्रबंधक ने बताया कि कार्यकारी निदेशक यातायात के निर्देशानुसार REET के सभी अभ्यर्थियों को अवगत कराया जाता है कि इस परीक्षा के लिए निशुल्क यात्रा की सुविधा दिनांक 30 सितम्बर तक प्रदान की गई है।

अतः REET परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षा से पूर्व की इस पांच दिन की अवधि में अपने परीक्षा केन्द्र के गतंव्य स्थान के लिए जल्दी यात्री का प्रयास करें ताकि वह परीक्षा से वंचित न रह सके। ठीक इसी प्रकार परीक्षा के बाद आगामी पांच दिवस में यथासंभव विलम्ब से वापसी यात्रा करें ताकि वे भीड़भाड़ रहित सुविधा यात्रा कर सकें। REET अभ्यर्थियों को रोडवेज की साधारण एवं दु्रतगामी बसों में निशुल्क यात्रा सुविधा मिलेगी। इस बात का विशेष ध्यान रहे कि रोडवेज की डिलक्स, एसी, स्लीपर व सुपर लग्जरी बसों में रीट अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क यात्रा सुविधा देय नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *