भरतपुर। राज्य सरकार के कैबिनेट द्वारा दिये गए चारागाह भूमि के पट्टे आवंटन के आदेश की निरस्तीकरण हेतु आज सम्पूर्ण राजस्थान में सभी जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टरों के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिए गए। इसी कड़ी में भरतपुर जिले में राष्ट्रीय हिन्दू स्वाभिमान संघ के संभाग अध्यक्ष अनिल भारद्वाज एवं ज़िला अध्यक्ष बिशन कटारा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर कार्यालय में उपजिलाधिकारी महोदया को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें चारागाह भूमि के पट्टे आवंटन के निर्णय को वापस लेने की मांग की गई।
इस दौरान उमेश शर्मा, प्रेम सिंह कुशवाह बयाना तहसील अध्यक्ष, राकेश धनवाड़ा एडवोकेट, रमेश बुंदेला, बृज भूमि कल्याण परिषद के प्रदेश सचिव इन्दुशेखर शर्मा, देवाशीष भारद्वाज संयोजक भारतीय चरित्र निर्माण संस्थान, राज कटारा सह संयोजक, बृज भूमि कल्याण परिषद जिला महामंत्री नेत्रकमल मुदगल, शहर अध्यक्ष लोकेश पराशर, शहर मंत्री राजीव तिवारी अंगद सेना, समेत तमाम संघ के लोग उपस्थित रहे।
