जयपुर: जयपुर के JECC कन्वेंशन सेंटर में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पहले दिन बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने बेरोजगारी, किसानों की कर्ज माफी और बढ़ते अपराधों को लेकर प्रदेश कांग्रेस सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन करने की बात कही। वहीं उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा जयपुर में कांग्रेस को महंगाई के खिलाफ राष्ट्रीय लेवल की रैली करने का धर्म नहीं है। क्योंकि राजस्थान में कांग्रेस राज में ही सबसे ज्यादा महंगाई के हालात हैं।
राहुल गांधी को बताया महान आविष्कारक और वैज्ञानिक
जयपुर में चल रही बीजेपी की दो दिन की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में कांग्रेस ने कहा था कि हम बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देंगे। जालोर,अलवर की सभा और राजस्थान के कई हिस्सों में कांग्रेस पार्टी के महान आविष्कारक और वैज्ञानिक राहुल गांधी ने कहा था हमारी सरकार बनी,तो हम 10 तक की गिनती गिनेंगे और कर्जा माफ हो जाएगा। लेकिन आज तक किसानों के कर्जे माफ नहीं हुए हैं। कांग्रेस राज में बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा है। किसानों का कर्जा माफ नहीं हो रहा। महिलाएं और दलितों के खिलाफ अत्याचार और अपराध बढ़े हैं।
कांग्रेस की हुकूमत में सबसे ज्यादा वैट पेट्रोल और डीजल पर
उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि 12 दिसम्बर को महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी जयपुर में राष्ट्रीय रैली करने जा रही है। लेकिन कांग्रेस को इस तरह की रैली करने का धर्म नहीं है। क्योंकि राजस्थान में कांग्रेस की हुकूमत में सबसे ज्यादा वैट पेट्रोल और डीजल पर है। सबसे ज्यादा मंडी टैक्स और सेस राजस्थान में है। इसी तरह सबसे ज्यादा महंगी बिजली भी राजस्थान के कंज्यूमर्स को मिल रही है। फिर किस मुंह से राजस्थान में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस रैली करने जा रही है।
अमित शाह बीजेपी के लौह पुरूष
राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि अमित शाह का सम्बोधन राजस्थान में बीजेपी कार्यकर्ताओं में स्फूर्ति भरेगा। कोरोना महामारी के बाद राजनीतिक दलों को अपने-अपने कार्यक्रम करने की परमिशन मिली है।बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच अमित शाह की एक लौह पुरूष की छवि है।

