जयपुर: पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट आज जयपुर पहुंचते ही सक्रिय हो गए। पायलट आज विद्याधर नगर में जांगिड़ ब्राह्मण महासभा की और से आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री अपनी नई रणनीति के तहत अब ऐसे ही कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे ताकि कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद स्थापित हो सके।
सचिन पायलट ने रक्तदान करने वाले कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई की और अपने सम्बोधन में कहा कि किसी जरूरतमंद व्यक्ति का जीवन बचाना ही मानवता की सर्वोपरि सेवा है। हम सभी को यह पुनीत कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए।
आज अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा द्वारा विद्याधर नगर, जयपुर में आयोजित रक्तदान शिविर में शिरकत की।
रक्तदान कर किसी जरूरतमंद व्यक्ति का जीवन बचाना ही मानवता की सर्वोपरि सेवा है। हम सभी को यह पुनीत कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए। pic.twitter.com/UL6vG2kOBg
— Sachin Pilot (@SachinPilot) June 24, 2021
इस कोरोना महामारी के समय में रक्तदान से अनगिनत लोगों की मदद हो सकती है, रक्तदान आज के समय में एक जीवन दान की तरह है, जो लोगों को एक नया जीवन दे सकता है।