डूंगरपुर: डूंगरपुर के सागवाड़ा क्षेत्र में बस की टक्कर से दो ममेरे भाइयों और उनके फूफा की मौत हो गई। तीनों एक ही बाइक से सागवाड़ा से गलियाकोट जा रहे थे। हादसे के बाद बस का ड्राइवर भाग गया। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया।
ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज
थानाधिकारी ने बताया कि हादसे में दो ममेरे भाइयों गौरव (23), मनीष (20) और उनके फूफा लालशंकर (40) की मौत हो गई। पंचवटी के पास गलियाकोट की तरफ से आ रही बस ने टक्कर मार दी। हादसे की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने सड़क पर घायल पड़े तीनों युवकों को सागवाड़ा अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे। आज सुबह पोस्टमार्टम करवाकर शव परिवार को सौंपा गया। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज तलाश शुरू की गई है।