Lockdown में सड़क पर निकला Leopard

Leopard

उदयपुर। कोरोना के बढ़ते खतरे के बाद लागू हुए लॉकडाउन ने जहां आम आदमी को घरों में कैद कर दिया है। वहीं, वन्यजीवों इन दिनों बेखौफ होकर सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही नजारा उदयपुर के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र की जीवनतारा कॉलोनी में दिखाई दिया। जहां पानी की तलाश में तेंदुआ (Leopard) रिहायशी इलाके में आ गया। जिसके बाद पानी पीकर तेंदुआ (Leopard) फिर से वन क्षेत्र में चला गया।

उदयपुर की जीवन तारा कॉलोनी के रहने वाले पंकज औदीच्य ने बताया कि वह अपने परिजनों के साथ रविवार रात घर जा रहे थे। इसी दौरान बड़बडे़श्वर महादेव रोड पर बने कुएं के नजदीक तेंदुआ पानी पीता हुआ नजर आया। इसके बाद उन्होंने अपनी गाड़ी वहीं रोक दी। तेंदुए के सड़क से हटने का इंतजार करने लगे। इसके कुछ देर बाद तेंदुआ जंगल में चला गया।

पानी की तलाश में रहते हैं जंगली जानवर

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जीवन तारा कॉलोनी वन क्षेत्र से सटी हुई है। जिसकी वजह से वन्यजीव कई बार पानी की तलाश में भटकते हुए रिहायशी इलाके में पहुंच जाते हैं। हालांकि अब तक किसी भी वन्यजीव ने इंसानों पर हमला नहीं किया है। ऐसे में फिलहाल इन्हें पकड़ने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *