स्वैच्छिक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

WhatsApp Image 2021 07 08 at 7.25.33 PM e1625754225145

जयपुर: कोरोना महामारी (Corona virus) के कारण जयपुर के ज्यादातर ब्लड बैंकों में रक्त की कमी हो गई। लोगों ने कोरोना के कारण घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया। इससे अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए रक्त की कमी होने लगी। ऐसे में पम्पोश अपार्टमेंट, सिद्धार्थ नगर, सांगानेर रोड, जगतपुरा निवासी जैमिनी परिवार की और से अपने पुत्र डॉ. अभिषेक जैमिनी के जन्म उत्सव के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

रक्तदान शिविर का उद्घाटन डॉ. पुष्पेन्द्र भारद्वाज, अध्यक्ष -पर्यावरण प्रकोष्ठ राजस्थान, सुनील शर्मा प्रदेशाध्यक्ष विप्र महासभा, चंद्रशेखर जैमिनी (ADEO) ,राजबहादुर जैमिनी (सदस्य, प्रदेश कांग्रेस कमेटी) ,डॉ अक्षय जैमिनी , शुभम जैमिनी ,अभिषेक शर्मा ,कुलदीप शर्मा ,दीक्षांत शर्मा और प्रशान्त शर्मा के द्वारा किया गया।

WhatsApp Image 2021 07 08 at 7.25.34 PM e1625754285559

रक्तदान शिविर डॉ. रामपाल ब्लड बैंक के निर्देशन मे किया गया,सुबह 9 बजे से दोपहर 4 बजे तक चले रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) में अधिकतर युवाओं के सहयोग से 78 यूनिट से अधिक ब्लड डोनेट किया गया । सभी ब्लड दाताओ को शिविर की सफलता और हौसला बढ़ाने के लिए ब्लड डोनेशन सर्टिफिकेट और हेलमेट प्रदान किए गए। सभी दान दाताओं का आयोजनकर्ता जैमिनी परिवार द्वारा हृदय से आभार जताया और सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया। जैमिनी परिवार ने युवाओं के इस तरह के आयोजन को और बढानें पर जोर दिया एवं युवाओं के समाज एवं राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझने का आव्हान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *