जयपुर। विप्र फाउंडेशन ने जेएनयू में ब्राह्मणों विरोधी नारेबाजी को निंदनीय बताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा “गुरुजी” ने यहां जारी वक्तव्य में इन हरकतों को जातीय विद्वेष पैदा करने तथा भारतीयता पर चोट करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र विरोधी नारे लिखने वालों को ही नहीं ऐसे नारे पैदा करने वालों को भी ढूंढना होगा।
जेएनयू की यह घटना आदमी को आदमी से तोड़ने के गहरे षड़यंत्र का एक हिस्सा है। विप्र फाउंडेशन ने ऐसी विध्वंसकारी मानसिकता की घोर निन्दा करते हुए जेएनयू की वाइस चांसलर को पत्र भेजकर साफ किया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो ब्राह्मणों को भी सड़कों पर उतरने को मजबूर होना पड़ेगा।