जयपुर : राज्य में 26 सितंबर को होने जा रही रीट परीक्षा को देखते हुए प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को 3 दिन के लिए स्थगित कर दिया है। उच्च शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। जिसमें बताया गया कि 25 से 27 सितंबर तक विश्वविद्यालयों में होने वाली परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित किया गया। हालांकि शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षाओं की नई तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है।
उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि रीट परीक्षा में प्रदेश के 16 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। ऐसे में कई अभ्यर्थियों की परीक्षा में टकराव की स्थिति बन रही थी। जिसे देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है। जिसके तहत प्रदेशभर के 16 लाख से ज्यादा अभ्यार्थी अब आसानी से अपनी दोनों परीक्षाओं में शामिल हो सकेंगे।
बता दें कि राजस्थान में रीट भर्ती परीक्षा अब तक की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक है। जिसकी तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री से लेकर मुख्य सचिव तक शासन प्रशासन का हर आम से खास लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है। ऐसे में देखना होगा प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा लिया गया यह फैसला छात्रों को कितनी राहत दे पाता है।