जयपुर: राजस्थान प्राइवेट नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव संदीप यादव ने बताया कि वृन्दावन इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल कालवाड़ रोड जयपुर सेन्टर पर g.p इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल, धन्वंतरि पैरामेडिकल, निम्स पैरामेडिकल के विद्यार्थियों की dmlt प्रथम वर्ष की एनाटोमी एंड फिजियोलॉजी की परीक्षा 24 अगस्त 2021 को आयोजित हुई जिसका समय 12 pm से 3 pm था जबकि छात्र छात्राओं को पेपर 1 बजकर 45 मिनट पर दिया गया और 3 बजे उत्तर पुस्तिकाऐ वापस ले ली गयी। इस बारे में जब छात्र छात्राओं ने विरोध किया तो छात्र छात्राओं से अभद्र व्यवहार किया गया।
आज जब छात्र छात्राएं इकट्ठा होकर रजिस्ट्रार से मिलने गए तो पैरामेडिकल कौंसिल के रजिस्ट्रार छात्र छात्राओं से मिले नहीं। जबकि वहा पर कार्यरत कर्मचारियों ने छात्र-छात्राओं को फैल करने की धमकी देकर भगा दिया।
एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रविन्द्र चौधरी ने बताया कि अगर जल्द ही छात्र-छात्राओं की समस्याओं का जल्दी समाधान नही हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।