जयपुर। वित्तीय क्षेत्र की अग्रणी कंपनी रविकाश फाइनेंसियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का विस्तार करते हुए सोमवार को SVP टॉवर, सरदारपुरा, जोधपुर में नवीन शाखा का शुभारम्भ कियागया। रविकाश के डायरेक्टर विकास ओझा और रवि ढींगरा ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। रविकाश फाइनेंशियल की जोधपुर शाखा का नेतृत्व क्लस्टर हेड की भूमिका में कुनाल गौर करेंगे।
विकास ओझा ने बताया की रविकाश एक अग्रणी वित्तीय परामर्श फर्म है, जो राजस्थान में एनबीएफसी और बैंकों के अधिकृत चैनल पार्टनर है, जिनका कॉर्पोरेट ऑफिस कुईन्स रोड, वैशाली नगर, जयपुर में स्थित है। विकास ओझा ने बताया कि रविकाश फाइनेंसियल अपने ग्राहकों को वित्तीय एवं सामान्य बीमा सेवा देने के साथ विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थाओं से ऋण दिलाने में मददगार की भूमिका निभाता है। 2019 में संस्थापित, रविकाश फाइनेंसियभारत में अग्रणी वित्तीय उत्पादों और सेवाओं की वितरण कंपनी में से एक है।
रवि ढींगरा ने बताया कि कंपनी चालू वित्तीय वर्ष में राजस्थान में सभी मुख्य शहरों और जिलों में अपनी शाखाएं संचालित करने के साथ साथ नए वित्तीय वर्ष की शुरुवात के साथ भारत के अन्य राज्यों में भी अपनी शाखाओं का शुभारंभ करेगी। कंपनी ग्राहकों को सभी प्रकार के वित्तीय उत्पादों जैसे होम लोन, प्रॉपर्टी पर लोन, ओवरड्राफ्ट लिमिट, वर्किंग कैपिटल, सीसी लिमिट, प्रोजेक्ट फंडिंग, कार लोन, पर्सनल लोन, बिजनेस लोन और इंश्योरेंस प्रोडक्ट आदि में वित्तीय सलाहकार बनकर मदद करती है ।