जयपुर: राजस्थान में पहले समय पर बारिश नही होने से अन्नदाता परेशान थे और अब बारिश होने से कही पर कटी हुई तो कहीं खड़ी फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। जिससे अन्नदाताओं की कमर टूट गई, यह बात राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जारी प्रेस बयानों में कही।
सांसद ने ट्वीट करके राजस्थान सरकार से खराब हुई फसलों का जल्द से आंकलन करके विशेष आर्थिक पैकेज जारी करने की मांग की साथ ही कहा कि सरकार को फसली बीमा कम्पनियों को पाबन्द करके समयबद्ध रूप से खराबे के आंकलन को अपडेट करवाने की जरूरत है ताकि किसानों को क्लेम मिल सके।
राजस्थान में पूर्व में समय पर बारिश नही होने से किसान पहले से ही संकट में था और अब हुई बारिश से कई जिलों में कटी हुई व खड़ी फसलों को बारिश से भारी नुकसान हुआ है @RajGovOfficial मामले में संज्ञान लेकर अन्नदाताओं के हुए नुकसान का आंकलन करवाकर विशेष आर्थिक पैकेज जारी करे
1/1— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) September 23, 2021